Up: Prof. Ramgopal Said- Rss Is The Mother Of Bjp – Amar Ujala Hindi News Live – Up:प्रो. रामगोपाल ने कसा तंज, बोले


आरएसएस भाजपा का माई-बाप है। आरएसएस के मुख्यालय जाए बिना कोई भी भाजपा नेता सुरक्षित नहीं रह सकता है। यह बयान रविवार को शहर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरएसएस मुख्यालय जाने वाले सवाल के जवाब में पत्रकारवार्ता के दौरान कही।

Trending Videos

मुज्जफरनगर के नाम बदलने के सवाल पर कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह काम किए जा रहे हैं। देश की आर्थिक स्थित जर्जर होती जा रही है। जल्द ही देश पर आर्थिक संकट आ सकता है। अमित शाह के 30 साल तक बीजेपी को कोई नहीं हटा सकता…बयान पर कहा कि डिक्टेटर मानसिकता के लोग डेमोक्रेसी में इस तरह के बयान दे सकते हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके सत्ता में रहने का समय कांग्रेस के जितना नहीं है। जब वो नहीं बच पाए तो यह लोग कैसे बच पाएंगे।

सांसद रामजीलाल पर हुए हमले के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे को सदन में उठाया गया, लेकिन भाजपा नेता वहां पर करणी सेना के लोग बन जाते हैं। कहा गुजरात की सेना के लोग इनकी पगड़ी उछाल कर ले गए थे, एक अध्यक्ष को घर में घुसकर गोली मार दी गई थी। रामजीलाल पर यह लोग इसलिए चढ़ गए क्योंकि वह दलित हैं। उन्होंने करणी सेना को अपराधी गिरोह बताया। बोले, हमने पुलिस, प्रशासन को दोबारा ऐसा होने पर अपने स्तर से निपटने की चेतावनी दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *