Uttarakhand News 1238 Nursing Officer Deployed In Five Medical Colleges And Cancer Institute List Released – Amar Ujala Hindi News Live

Uttarakhand News 1238 Nursing Officer Deployed In Five Medical Colleges And Cancer Institute List Released – Amar Ujala Hindi News Live


उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित 1238 नर्सिंग अधिकारियों पांच मेडिकल कॉलेज व कैंसर संस्थान में तैनाती दे दी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैनाती की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

Trending Videos

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चयनित नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती सूची वेबसाइट medicaleducation.uk.gov.in पर अपलोड कर की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेश के पांच विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों के साथ ही स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में खाली पदों के सापेक्ष तैनाती दी गई है। जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 248, अल्मोड़ा में 189, हल्द्वानी में 221, देहरादून में 271, रुद्रपुर में 245 और स्टेट कैंसर संस्थान हल्द्वानी में 64 नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती दी गई।

Uttarakhand: प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर शिक्षा मंत्री सख्त, दिए जांच के निर्देश

उन्होंने बताया कि नवनियुक्ति नर्सिंग अधिकारियों को संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य नियुक्त पत्र वितरित करेंगे, इसके लिए नियुक्ति संस्थान आंवटन सूची विभागीय स्तर से सभी प्राचार्यों को भेज दी गई है। सभी नर्सिंग अधिकारी को अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थान में जाना होगा। जहां पर कॉलेज प्रशासन की ओर से मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्राचार्य की ओर से नियुक्ति पत्र देकर तैनाती दी जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी के सत्यापन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज तथा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती दी गई है। इन नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती से मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा साथ ही यहां आने वाले मरीजों की बेहतर देखभाल हो सकेगी।

– डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा शिक्षा मंत्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *