Uttarakhand News 279 Coaches Will Be Reinstated From April 15 Salary Arrangements Are Being Made – Amar Ujala Hindi News Live


38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान राज्यभर में संविदा पर नियुक्त 279 कोच 15 अप्रैल से बहाल कर दिए जाएंगे। बजट की कमी के कारण इन कोचों के वेतन पर संकट मंडरा रहा था, लेकिन सरकार और विभाग ने अन्य विभागों के बचे बजट से वेतन देने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Trending Videos

बजट की कमी के कारण राज्य की खेल तैयारियों पर बुरा असर पड़ने की आशंका के चलते अन्य विभागों का बचा बजट लिया जा रहा है। फिलहाल 20 करोड़ रुपये का इंतजाम होने की बात कही जा रही है। बता दें कि राष्ट्रीय खेलों से पहले इन सभी कोच के वेतन के लिए 2025-26 के बजट के लिए 11 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, लेकिन मिले केवल 10 लाख रुपये। 28 फरवरी को सभी कोचों की सेवाओं को एक महीने का ब्रेक दे दिया गया था। उन्हें फिर से बहाल करके वेतन का इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें…जहरीला कुट्टू: उत्तराखंड में 1500 से अधिक दुकानों पर छापा, दो दर्जन दुकानदारों को नोटिस, जांच समिति गठित

राष्ट्रीय खेलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके सभी कोच तय संविदा के अनुसार 15 अप्रैल से बहाल हो जाएंगे। यह सही है कि अभी उनके लिए बजट का प्रावधान नहीं हो सका है, जिससे हो सकता है कि वेतन मिलने में कुछ देरी हो, लेकिन जल्द ही उनका वेतन अन्य विभागों के बचे बजट से देने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद अनुपूरक बजट मिल जाएगा। राज्य में कई खेल गतिविधियां जारी हैं और आगे कई प्रतियोगिताएं होनी हैं, उनकी तैयारी में हमारे सभी कोच सक्रिय भूमिका में रहेंगे।  – अमित सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *