किन्नर बन कर नेग मांगने आए, मंगलसूत्र लेकर भाग गए
मुर्दहा में बाइक सवार तीन लोग एक महिला के पास पहुंचे और खुद को किन्नर बताकर नेग मांगा। बातचीत के दौरान ही तीनों महिला का मंगलसूत्र लेकर भाग गए। घटना के संबंध में चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुर्दहा की रहने वाली विद्या देवी ने बताया कि रविवार की दोपहर एक बाइक सवार तीन लोग उनके घर आए। तीनों खुद को किन्नर बताए और नाचने-गाने लगे। ढोल बजाते हुए तीनों ने नेग मांगा। बातों में उलझा कर मंगलसूत्र लेकर भाग गए। विद्या देवी ने बताया कि उनकी ननद ने तीनों की बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की फोटो खींच ली थी।
चोरी के दो लैपटॉप और एक टीवी के साथ दो गिरफ्तार
वाराणसी जिले के चितईपुर थाने की पुलिस ने चोरी के दो लैपटॉप और एक टीवी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चितईपुर थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की पहचान चंदन नगर कॉलोनी के राजन कुमार और चंदौली के बबुरी के मूल निवासी व आंबेडकर नगर, करौंदी में रहने वाले रितिक गुप्ता के रूप में हुई है। रितिक के खिलाफ तीन और राजन के खिलाफ दो मुकदमे चोरी के आरोप में पहले से ही दर्ज हैं। तीनों लैपटॉप नासिरपुर स्थित मंजुला कंस्ट्रक्शन एंड इंटरप्राइजेज के ऑफिस से चुराए गए थे।
इसे भी पढ़ें; भदोही में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, बाजार से लौट रहे थे
किशोरी बरामद, अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
रोहित नगर, नरिया निवासी रंजीत उर्फ कल्लू को लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि एक किशोरी के पिता ने गत दो फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण किया गया है। जांच में पता लगा कि किशोरी का अपहरण रंजीत ने किया है। रंजीत को साकेत नगर स्थित शीतला माता मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में रंजीत ने बताया कि वह किशोरी से प्रेम करता है और शादी करने के लिए उसका अपहरण किया था।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: काशी से लखनऊ के लिए रवाना हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अलग-अलग लोगों से की मुलाकात