Video : Blood Donation Camp Organized In Jalalabad – Amar Ujala Hindi News Live

Video : Blood Donation Camp Organized In Jalalabad – Amar Ujala Hindi News Live


VIDEO : Blood donation camp organized in Jalalabad

जलालाबाद में गुरु का लंगर सेवा सोसायटी और सेवा भारती संस्था की ओर से गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में खून दान कैंप लगाया गया। इस मौके पर 100 से ज्यादा लोग खून दान करने के लिए पहुंचे। लोगों ने खून देते समय कहा कि सभी लोगों को कैंप में आकर खून देना चाहिए ताकि कोई जरूरत मंद व्यक्ति की मदद हो सके। कई बीमार लोग होते हैं और कई एक्सीडेंट होते हैं जिनमें लोगों को खून की जरूरत पड़ती है। इस मौके पर सुरेंद्र कक्कड़, विशंभर जोसन , सुखप्रीत सिंह, अमरीक परूथी, अमित मुटनेजा व राजीव कुकरेजा ने कहा कि यह खून दान कैंप रामनवमीं व खालसा सजना डे पर लगाया गया है। यह कैंप उक्त संस्थाओं की ओर से हर साल लगाया जाता है ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को खून मिल सके। सबसे बड़ा दान खून दान होता है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग कैंप में आकर खुद खून दान करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *