
फरीदकोट पुलिस ने शहर में लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने वाले एक गिरोह को बेनकाब करते हुए इसके सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को पत्रकार बताकर पैसे की मांग करता है। आरोपी की पहचान कोटकपूरा के जलालेआना रोड स्थित कोठे चेतियावाली निवासी निर्मल सिंह उर्फ पम्मा के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने एक युवक और तीन अज्ञात लड़कियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।