
कोटकपूरा में संयुक्त किसान मोर्चे के आहवान पर किसानों ने भारत पर अमेरिका सरकार द्वारा टैरिफ लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुतले फूंक कर जोरदार नारेबाजी की गई। इस प्रदर्शन से पहले संयुक्त किसान मोर्चे में शामिल किसान संगठनों की तरफ से कोटकपूरा के लाला लाजपत राय पार्क से लेकर बत्तियां वाला चौक तक रोष मार्च भी निकाला। इस मौके पर केंद्र सरकार से मांग रखी गई कि वह अमेरिका द्वारा लगाए गए टैक्स का विरोध करें ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।