
फिरोजपुर में दिन दहाड़े एक घर में चोर ने घुसकर चोरी की है। सी सी टी वी में वारदात कैद हुई है । चोर गाली में आता है और गली में घूमते हुए घर में दीवार फांद कर घुसता नजर आ रहा है। अपने साथ लाए हुए औजारों से दरवाजे तोड़ कर घर से नकदी और सोने के गहने अपने साथ ले गया।
वहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस चोर को पकड़े और लोगों को चाहिए कि अगर आपकी गली मुहल्ले में कोई अज्ञात घूम रहा है तो पुलिस को शिकायत करनी चाहिए।
फिरोजपुर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है । ताजा मामले की बात करे तो गोल्डन एनक्लेव में एक शातिर चोर की तरफ से घर मे घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया ।