
मोगा जिले के सात नशा तस्कर के तीन करोड़ 50 लाख 3 हजार रुपये की प्रॉपर्टी पर फि्रज करने के नोटिस चिपकाए। सातों नशा तस्कर मोगा के कोट ईसे खां और गांव दोलेवाला के रहने वाला है। इस मामले में डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के दिशा निर्देश पर चलाया गया युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के तहत आज मोगा कोट ई सेखा थाना के अधीन पांच नशा तस्कर के 3 करोड़ 50 लाख 3 हजार रुपए की प्रॉपर्टी पर फरीज करने के नोटिस चिपकाए गए। अर्शदीप सिंह और सुखजीत सिंह गांव दोलेवाला के रहने वाले हैं।