
किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज, खाद और कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध कराने, सावनी फसलों से संबंधित तकनीकी जानकारी देने, पर्यावरण संरक्षण, जल का उचित उपयोग सुनिश्चित करने, पराली न जलाने और मिट्टी परीक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कृषि और किसान कल्याण विभाग, जिला मोगा द्वारा गांव खोसा पांडो में आयोजित किया गया।