Weather Will Remain Dry From March 4 To 9 According To Meteorological Department Srinagar – Amar Ujala Hindi News Live


जम्मू-कश्मीर में मौसम पूरी तरह से बदला हुआ है।  कश्मीर घाटी के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ पड़ने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार, 4 से 9 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 10 से 12 मार्च के बीच फिर बारिश व बर्फबारी हो सकती है।

Trending Videos

एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कल बर्फबारी के बाद बनिहाल के पहाड़ बर्फ से ढक गए। वहीं आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

सोमवार को फिर मौसम का मिजाज बदला रहा। कश्मीर घाटी के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ पड़ी। प्रदेश में बारिश भी हुई। श्रीनगर-लेह राजमार्ग व मुगल रोड सहित कई लिंक मार्ग अभी बंद हैं। सोमवार को उत्तरी कश्मीर के गुरेज, माच्छिल, बांदीपोरा, साधना टॉप, राजधान पास, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, मुगल रोड, बनिहाल और सोनमर्ग में बर्फबारी हुई। अधिकतर मैदानी इलाकों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला है, लेकिन पिछले दिनों ऊपरी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग, मुगल रोड, सिंथन पास सहित अन्य कई लिंक रोड यातायात के लिए एहतियात के तौर पर बंद रखे गए हैं।

बारिश से प्रदेश में सूखे के हालात टले

केंद्र शासित प्रदेश में इस साल लंबे समय तक सूखा पड़ा। इसका असर फसलों पर दिखने लगा था। लेकिन, पिछले एक सप्ताह में अच्छी बारिश और बर्फबारी से सूखे के हालात टल गए हैं। प्रदेश की नदियों, झरनों, झीलों और अन्य जल निकायों में जलस्तर में काफी सुधार हुआ है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *