Woman Of Honeytrap Gang Arrested In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live


बरेली में लोगों को बदनामी का डर दिखाकर वसूली करने वाली हनी ट्रैप गैंग की मुन्नी को बारादरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। माधुरी गिरोह की यह महिला लोगों को हनीट्रैप कर उनका वीडियो बनाती थी, फिर बदनामी का डर दिखाकर उनसे रुपये वसूलती थी। 

Trending Videos

नवाबगंज निवासी युवक ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि शीतल नाम की युवती ने संजय नगर स्थित मकान में बुलाकर कोल्डड्रिंक में नशा दे दिया। उसके बाद उससे सोने के जेवर व नकदी छीन ली थी। उसे निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना लिया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। 

ये भी पढ़ें- UP: ट्रेन के साथ चढ़ा था दरिंदा, गेट पर अकेली देख किशोरी को लेकर कूदा; स्टेशन के पास हुई दरिंदगी की फुल स्टोरी

युवक ने माधुरी, शीतल उर्फ रीना, सत्यवीर आदि के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस पहले माधुरी पाल, शीतल उर्फ रीना, मधु भारती और सत्यवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विवेचना के दौरान सामने आया था कि हनी ट्रैप गैंग में किला छावनी निवासी मुन्नी भी सक्रिय थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह फरार हो गई थी। मुखबिर और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मुन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *