Young Man Was Beaten Up In Pathankot Stripped Naked And Video Was Made – Amar Ujala Hindi News Live


पंजाब के पठानकोट के हलका भोआ अधीन पड़ते गांव मंगियाल में एक युवक के साथ मारपीट और नग्न कर वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में रजत कुमार को कुछ लोग पीट रहे हैं और उसके बाद उसके कपड़े उतार कर उसे नंगा कर जलील किया। आरोपियों ने पीड़ित से रंजिश को लेकर यह सारा कांड किया।  

Trending Videos

रजत के परिवार के सदस्य मोहित कुमार, नीलम देवी, सुरजीत कुमार, सुखराज और नीलम कौर ने बताया कि होली वाले दिन गांव के ही कुछ युवकों के साथ रजत का झगड़ा हुआ था। उसी रात लगभग 9:30 बजे रजत शौचालय के लिए गांव के खेतों में गया था। उक्त युवक उसे वहां से उठाकर गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले गए। जहां पर रजत के कपड़े उतार कर पहले मारपीट की और बाद खेतों में नग्न अवस्था में छोड़कर रजत का वीडियो बनाया। 

पीड़ित परिवार ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। बावजूद इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, उक्त मामला एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों के ध्यान में आ चुका है और उनके मुताबिक पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *